ये इश्क़ बहुत ज्यादा है. .. .




इश्क़ समंदर सा हमारा, बिखरा है चारों ओर,
इसे माप नहीं पाओगी, ये इश्क़ बहुत ज्यादा है. .. .

खैर, जरूरी तो नहीं, मगर ये बात सुन ही लो,
निभायेंगे उम्रभर का साथ, ये आज हमारा वादा है. .. .
मुद्दतों से हम जिनमें डूबने को तैयार बैठे हैं,
उन्हीं निगाहों से वो हमें क़त्ल करने पे आमादा है. .. .

अंजान बिल्कुल नहीं है वो इस दिल के ख्यालों से,
फ़िर क्यों कहती है न जाने, "कहो, क्या इरादा है. .. .

यूं तो रंगों से ये इश्क़ तुम्हारा पुराना है बहुत,
कुछ रंग प्यार के भी भरो, ये रंग बड़ा सादा है. .. .

क्यों पूछती हो, तुम्हारा इश्क़ अधूरा सा क्यूं लगता है,
सारा हम ही करेंगे क्या, तुम्हारा भी तो आधा है. .. .

Comments

Post a Comment