सनक ही तो है. .. .



बेहिसाब बातों की, कुछ खूबसूरत रातों की,
इन झील सी आँखो की, चमक ही तो है. .. .

कुछ मीठी सी बोलियों की, आँख-मिचौलियों की,
तेरी रंगीन सी चूड़ियों की, खनक ही तो है. .. .

कुछ ख्वाबों-खयालों की, तेरे मासूम सवालों की,
इन घुँघरुओं की पायलों की, छनक ही तो है. .. .

तेरी आँखो के काजल की, लहराते से आँचल की,
इन ज़ुल्फ़ों के बादल की, महक ही तो है. .. .

जी भर के निहारने की, आगोश में खो जाने की,
पर अब तक न मिल पाने की कसक ही तो है. .. .

एक चाहत है संग ज़िन्दगी में खुशियां सज़ाने की,
क्योंकि सफ़र ये बस मौत तलक ही तो है. .. .

तुझे अपना बनाने की, हमेशा साथ निभाने की,
ज़िन्दगी, बस तुझे पाने की, सनक ही तो है. .. .

Comments

Post a Comment