Contemplation of life.
कुछ पल को स्वप्नलोक में प्रविष्ट क्या हुए,
मर्त्यलोक ने हमें कलंकित ही कर दिया. .. .
मर्त्यलोक ने हमें कलंकित ही कर दिया. .. .
यूँ तो थे अभिग्य भूलोक के सभी रंगो से,
कुछ रंग नए दिखाकर, अचंभित कर दिया. .. .
भले कितनी ही नैतिकताएं रहीं हों इस दौर में,
कलयुग में नाम लोगो ने अंकित कर दिया. .. .
विचार था, मानव मन है, आचरण बदल जाएगा,
स्तब्ध कर, मानसिकता को रेखांकित कर दिया. .. .
प्रायः सुनाई देती हैं यहाँ, मानवता की बातें,
किन्तु भावना रहित मानवता ने चकित कर दिया. .. .
जिन्हें समझते थे विश्व में विद्वान होंगे ये,
उन्हीं के आचरण ने ह्रदय को द्रवित कर दिया. .. .
एक धारणा थी, किंचित कुछ भलाइयां भी हो,
पुनः विश्व के विचारों ने आशंकित कर दिया. .. .

Bahut khoob
ReplyDeletethank u!
DeleteFfxiv Titanium Nugget, Ffxiv Titanium Nugget
ReplyDeleteFfxiv Titanium Nugget, Ffxiv Titanium Nugget, tube supplier Ffxiv Titanium Nugget, Ffxiv Titanium citizen promaster titanium Nugget, where is titanium found Ffxiv Titanium Nugget, Ffxiv Titanium Nugget, Ffxiv grade 5 titanium Titanium Nugget, Ffxiv Titanium titanium ore Nugget, Ffxiv